Mukhyamantri Majhi Ladaki Bahin Yojana Apply Online Maharashtra

महाराष्ट्र राज्य के बजेट 2024 में सबसे बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र (Majhi Ladaki Bahin Yojana) की शुरुआत करना है इस योजना का मुख्य उद्देश वित्तीय स्वतंत्रता और उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करने के लिए महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से उनके बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से की गई थी, मध्य प्रदेश सरकार के मेरी लाडली बहन योजना पर यह योजना आधारित है।Majhi Ladaki Bahin Yojana लाडकी बहिण योजना महाराष्ट्र राज्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाती है इसके लिए महाराष्ट्र राज्य की कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष की आयु की सभी विवाहित, तलाकशुदा महिलाएं ,विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित निवासी महिलाए पात्र है और परिवार की एक अविवाहित महिला भी योजना के लिए पात्र है, यह महिलाएं आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन (Ladki bahin yojana online apply) करना होगा।

माझी लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म(Majhi Ladaki Bahin Yojana Apply online) सबसे पहले नारी शक्ति दूत एप्लीकेशन से फॉर्म भरकर ही लिया जाता था उसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक नई वेबसाइट लांच की ladakibahin.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट की मदद से हम 31 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते थे लेकिन अभी हम सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र से ही फॉर्म भर सकते है।माझी लाडकी बहिन योजना में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा फॉर्म आ चुके हैं और उन फॉर्म में से अब तक 97 लाख फॉर्म को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना (Mazi ladaki bahin yojana) क्या है, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है,(Ladki bahin yojana apply online) और उसके लिए क्या प्रक्रिया है और इस योजना के लिए हमें कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता है और कौन-कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते है(Ladki bahin yojana Eligibility and documents) इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है।

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना
योजना का राज्यमहाराष्ट्र
योजना की शुरुआतमहाराष्ट्र सरकार बजट-1 जुलाई 2024
योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024
लाभार्थीविवाहित, तलाकशुदा महिलाएं ,विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित निवासी महिलाए और परिवार की एक अविवाहित महिला
आयुकम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष
लाभहर महीना 1500 रुपए बैंक ट्रांसफर (DBT)
उद्देश्यवित्तीय स्वतंत्रता ,स्वास्थ्य और पोषण में सुधार
Official Websitehttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

माझी लाडकी बहिन योजना उद्देश(Majhi Ladaki Bahin Yojana Objective)-

मुख्य उद्देश वित्तीय स्वतंत्रता और उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करने के लिए महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे मतलब साल के 18000 रुपए महिलाओं को मिलेंगे ।

माझी लाडकी बहिन योजना अधिकृत वेबसाइट(Majhi Ladaki Bahin Yojana Official Website)-

महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहिन योजना अधिकृत वेबसाइट है ladakibahin.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट की मदद से हम 31 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते थे लेकिन अभी हम सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र,ग्राम पंचायत से ही फॉर्म भर सकते है ।

माझी लाडकी बहिन योजना पात्रता ( Majhi Ladaki Bahin Yojana Eligibility)-

महाराष्ट्र राज्य की सभी विवाहित, तलाकशुदा महिलाएं ,विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित निवासी महिलाए और परिवार की एक अविवाहित महिला इस योजना के लिए पात्र है।

  • आवेदक महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदक महिला को सरकार के अन्य कोई स्कीम से 1500 रुपए या अधिक रुपए का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
  • आवेदक महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के मैं परिवार में ट्रैक्टर छोड़कर कोई भी फोर व्हीलर किसी के नाम पर नहीं होनी चाहिए।

माझी लाड़की बहिन योजना दस्तावेज ( Majhi Ladaki Bahin Yojana Documents)-

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र(अगर मूल निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होगा तो 15 साल पुराना राशन कार्ड/15 साल पुराना वोटर आईडी/स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट)
  • परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए(पिला या केसरिया राशन कार्ड होगा तो इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं ,नहीं होगा तो इनकम सर्टिफिकेट आवश्यक)
  • बैंक पासबुक(आधार लिंक)
  • स्व-घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन फॉर्म

माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म कैसे भरें ( Majhi Ladaki Bahin Yojana Apply Online)-

  • माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म अभी हम सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र,ग्राम पंचायत के माध्यम से ही भर सकते है ।
  • आवेदन फार्म पूरा भरकर आवेदन फार्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जोड़े और साथ में स्व-घोषणा पत्र भरकर जोड़े।
  • यह आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र,ग्राम पंचायत में जमा करें।

माझी लाड़की बहिन योजना पहला लिस्ट ( Majhi Ladaki Bahin Yojana First List Download )-

माझी लाड़की बहिन योजना पहला इंस्टॉलमेंट तारीख(Majhi Ladaki Bahin Yojana 1st Installment Date)-जिन महिलाओं का फॉर्म 31 जुलाई 2024 के पहले अप्रूव हुआ उन महिलाओं को माझी लाड़की बहिन योजना का पहला इंस्टॉलमेंट 3000 रुपए रक्षाबंधन के अवसर पर 17 अगस्त 2024 को DBT के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मिला।

माझी लाड़की बहिन योजना दूसरा लिस्ट ( Majhi Ladaki Bahin Yojana Second List Download )-

माझी लाड़की बहिन योजना दूसरा इंस्टॉलमेंट तारीख(Majhi Ladaki Bahin Yojana 2nd Installment Date)-

जिन महिलाओं का फॉर्म 25 अगस्त 2024 के पहले अप्रूव हुआ उन महिलाओं को माझी लाड़की बहिन योजना का दूसरा इंस्टॉलमेंट 3000 रुपए 29 से 31 अगस्त 2024 के बीच में DBT के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मिला।

माझी लाड़की बहिन योजना तीसरा लिस्ट ( Majhi Ladaki Bahin Yojana Third List Download )-

माझी लाड़की बहिन योजना तीसरा इंस्टॉलमेंट तारीख(Majhi Ladaki Bahin Yojana 3rd Installment Date)-

जिन महिलाओं का फॉर्म 25 अगस्त 2024 के बाद अप्रूव हुआ उन महिलाओं को माझी लाड़की बहिन योजना का तीसरा इंस्टॉलमेंट 3000 रुपए 25 सितंबर 2024 के बाद DBT के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मिलेगा।

माझी लाड़की बहिन योजना लास्ट डेट ( Majhi Ladki Bahin Yojana Last Date)-

Ladki Bahin Yojana Last Date 30 सितंबर 2024 है जो महिला 30 सितंबर के पहले फार्म भरेगी उनको अगले इंस्टॉलमेंट में मतलब Majhi Ladaki Bahin Yojana 4th Installment Date को अपना अकाउंट में DBT के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मिलेगा।

माझी लाड़की बहिन योजना स्टेटस चेक ( Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check Maharashtra)-

Ladki Bahin Yojana Status Check करने के लिए ladakibahin.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर जाइए।वहां पर जाने के बाद आपको नीचे इमेज जैसे पेज मिलेगा।

  • इस पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा वहां पर अपना यूजर नेम , पासवर्ड और CAPTCHA डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको नीचे इमेज जैसे पेज मिलेगा।
  • यह पेज ओपन होने के बाद Application Made Earlier पर क्लिक करें।
Majhi Ladki Bahin Yojana Status
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे इमेज जैसे पेज मिलेगा।
  • यहां पर आपका नाम , एप्लीकेशन नंबर और फोटो दिखाई देगा साथ में एप्लीकेशन स्टेटस भी दिखाई देगा।
  • अगर एप्लीकेशन आपका स्टेटस Approved है तो अगले इंस्टॉलमेंट में आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाएंगे।
  • अगर एप्लीकेशन आपका स्टेटस Pending है तो एप्लीकेशन स्टेटस Approved होने तक वेट करें।
  • अगर एप्लीकेशन आपका स्टेटस Rejected हुआ तो जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके फिर से एक बार एप्लीकेशन सबमिट करें।

माझी लाड़की बहिन लाभ (Majhi Ladki Bahin Yojana Benifits)-

  • यह योजना में पात्र हर महिला को प्रति महीना 1500 रुपए दिए जाएंगे।
  • इस योजना में पात्र हर महिला को 1 साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में दिए जाएंगे।

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको Mukhyamantri Majhi Ladki bahin yojana, Majhi Ladki bahin yojana apply online 2024,Majhi Ladki Bahin Yojana Last Date,Majhi Ladki Bahin Yojana list,Majhi Ladki Bahin Yojana eligibility,Ladki Bahin Yojana documents,Majhi Ladki bahin yojana login के बारे में जानकारी मिली हो।

Leave a Comment